बाड़मेर जिले में एक पिता ने अपनी बेटी के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके एक युवक को हनी ट्रैप में फंसाने का चौकाने वाला मामला सामने आया है। युवक को बंधक बनाकर 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया है।
जिले के कापराउ गांव निवासी सताराम ने 24 जून को सदर बाड़मेर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में सताराम ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के मोबाइल से व्हाट्सएप पर मैसेज करके उसे अपने कमरे पर बुलाया। वहां उसने अपने भतीजे और अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे बंधक बना लिया और मारपीट की। आरोपियों ने सताराम को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर नग्न तस्वीरें और वीडियो बनाए।
इतना ही नहीं उन्हें वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। पीड़ित रिपोर्ट में बताया कि उसके पास इतनी बड़ी रकम नहीं थी। जिसके बाद आरोपी 5 लाख रुपये में छोड़ने पर सहमत हुए। सताराम ने अपने रिश्तेदारों को फोन करके 5 लाख रुपये की व्यवस्था करने के लिए कहा। इसके बाद रिश्तेदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और युवक की तलाश करते हुए उससे सुरक्षित छुड़वाया।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि 24 जून की रात को सूचना मिली कि शहर के शिवनगर में एक व्यक्ति को बंधक बनाकर फिरौती मांगी की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए युवक सताराम को सुरक्षित दस्तयाब किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए आरोपी देवेंद्र चौधरी और हुकमाराम निवासी खडीन को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।