राजस्थान में आज 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट,अब तक सामान्य से 133 प्रतिशत ज्यादा बरसा पानी

By :  vijay
Update: 2025-06-24 07:03 GMT
राजस्थान में आज 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट,अब तक सामान्य से 133 प्रतिशत ज्यादा बरसा पानी
  • whatsapp icon

बीते तीन दिनों में प्रदेश में औसतन 70 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य औसत 50 एमएम का है। जून के शेष बचे सप्ताह में भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी है। एक जून से अब तक प्रदेश में सामान्य से 133 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। इसमें सबसे ज्यादा बारिश भीलवाड़ा में हुई है। यहां एक जून से अब तक 430 एमएम बारिश हो चुकी है। सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई। वहीं आज मंगलवार को भी प्रदेश के 16 जिलों भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

आज पूर्वी राजस्थान में मानसून सबसे ज्यादा सक्रिय है। जयपुर मौसम केंद्र ने आज प्रदेश के 5 शहरों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें बारां, बूंदी, करौली, सवाई मधोपुर, टोंक शामिल हैं। वहीं नागौर, चूरू, सीकर, कोटा, झुंझुनू, झालावाड़, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और भरतपुर में भी भारी बारिश की चेतवानी जारी की गई है।

बांधों में पानी की आवक बरकरार

भारी बारिश के चलते प्रदेश के बांधों में भी पानी की आवक लगातार बनी हुई है। सोमवार को बांधों में 80 एमक्यूएम से ज्यादा पानी की आवक हुई। जल संसाधन विभाग के अनुसार 4.25 एमक्यूएम की क्षमता से अधिक और इससे छोटे 17 बांध पूरी तरह भर चुके हैं। वहीं 323 बांध आंशिक रूप से भरे हैं। हालांकि 352 बांध अभी पूरी तरह खाली भी हैं।

पश्चिमी राजस्थान में बारिश कम

पश्चिमी राजस्थान में फिलहाल बारिश औसत से कम है। बीकानेर संभाग में एक से 23 जून तक औसतन 256 एमएम बारिश हुई है। इनमें बीकानेर और गंगानगर में सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई। वहीं जोधपुर संभाग में बाड़मेर, जैसलमेर और फलौदी में भी सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई।

Tags:    

Similar News