नौकरी लगी तो पत्नी ने पति को छोड़ा, फिर पति ने यह उठाया कदम

Update: 2025-01-23 15:21 GMT

 बिहार यूपी के बाद राजस्थान में भी सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी ने पति को छोड़ देने का मामला सामने आया हे । मगर मामला यही नहीं थमा। इससे खफा पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत और दावा किया कि उसने डमी व्यक्ति के सहारे परीक्षा पास की थी। इसके बाद उसे सरकारी नौकरी मिली। पति की शिकायत के बाद पत्नी को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला राजस्थान के कोटा जिले का है।

2019 में निकली थी नौकरी

पति मनीष मीणा ने दावा किया कि 2019 में आरआरबी बोर्ड अजमेर से ग्रुप-डी की नौकरी निकली थी। उसकी पत्नी सपना मीणा ने भी नौकरी का आवेदन किया था। पत्नी ने डमी अभ्यर्थी के तौर पर एक लड़की को परीक्षा में बैठाया। इसमें उसकी मदद रेलवे में तैनात उसके रिश्तेदार ने की।

इसकी मदद से वेरिफिकेशन और मेडिकल करवाया गया। 15 लाख रुपये में पूरा मामला सेट किया गया था। मैंने जमीन पर कर्ज लेकर यह रकम अदा की। आवेदन के वक्त साइन, फोटो और फिंगर मिक्सिंग करके लगाए गए थे। परीक्षा का आयोजन 2023 में किया गया था।


Similar News