राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित, अब 2 नवंबर को होगा एग्जाम
जयपुर, राजस्थान: राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने बहुप्रतीक्षित VDO भर्ती परीक्षा की नई तिथि की घोषणा कर दी है। पहले यह परीक्षा 31 अगस्त 2025 को होनी थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। नई सूचना के अनुसार, परीक्षा का आयोजन अब 2 नवंबर 2025 को किया जाएगा।
बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला है। केवल 850 रिक्त पदों के लिए 5 लाख 40 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि परीक्षा एक ही दिन और एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य नॉर्मलाइजेशन (समानीकरण) की प्रक्रिया से बचना है, ताकि परीक्षा में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जून से 18 जुलाई 2025 तक चली थी, जिसमें रिकॉर्ड संख्या में आवेदन प्राप्त हुए।एडमिट कार्ड अक्टूबर में होंगे जारीबोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार, परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) अक्टूबर माह के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें।