पीएमश्री विद्यालय में सीपीआर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, विद्यार्थियों ने सीखा जीवन रक्षा का कौशल
नाथद्वारा, राजसमंद। नाथद्वारा के बड़ा बाजार स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को सीपीआर विषय पर जीवन रक्षक कौशल से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को आपात परिस्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए सीपीआर देने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला के दौरान अचानक कार्डियक अरेस्ट, हार्ट अटैक, भगदड़ की स्थिति में दम घुटने जैसी आपात स्थितियों में सीपीआर की उपयोगिता और सही प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. बीएल जाट ने प्रशिक्षण देते हुए हार्ट अटैक और हार्ट फेल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
डॉ. जाट ने बताया कि वे अब तक 7 से अधिक विद्यालयों और महाविद्यालयों में 2000 से अधिक विद्यार्थियों को सीपीआर का प्रशिक्षण दे चुके हैं। यह प्रशिक्षण आपात स्थिति में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होता है और समय पर सही तरीके से सीपीआर देने से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं और छोटे बच्चों में भी कार्डियक अरेस्ट के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को सीपीआर का ज्ञान होना आवश्यक है।
कार्यक्रम में नर्सिंगकर्मी सिद्धार्थ शर्मा, विद्यालय की प्राचार्या लीना भट्ट सहित कमलेश गिरिनार, रमेश पालीवाल, अरविंद मेचन, ज्योति सोनी, आशा लोधा, दुर्गा पालीवाल, स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।