राजसमंद में कार चोरी गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार, दो चोरी की कारें बरामद

Update: 2025-11-25 15:24 GMT


राजसमंद 

कांकरोली पुलिस ने कार चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो चोरी की इको कारें भी बरामद की हैं।थाना इंचार्ज सरोज बैरवा के अनुसार, 13 नवम्बर को सर्वजीत सिंह ने रिपोर्ट दी कि 12 नवम्बर को उनकी स्विफ्ट डिजायर कार घर के बाहर से चोरी हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई। टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की और मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध मनोज शर्मा को पकड़ कर पूछताछ की।पूछताछ में मनोज ने अपने साथियों नारायण गुर्जर, उस्मान और मुकेश के साथ मिलकर चोरी की घटना को कबूला। पुलिस को जानकारी मिली कि गैंग के अन्य सदस्य भी चोरी की वारदात करने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद रीको क्षेत्र में गश्त के दौरान संदिग्ध इको कार को रोककर तलाशी ली गई।तलाशी में चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार की नंबर प्लेट बरामद हुई और इको कार के कागजात नहीं मिले। जांच में पता चला कि यह इको कार सांडेराव से चोरी की गई थी। इसके बाद नारायण गुर्जर को गिरफ्तार किया गया।नारायण ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार सुमेरपुर में है। पुलिस जब वहां पहुंची तो कार नहीं मिली, लेकिन वहां एक दूसरी चोरी की इको कार बरामद हुई, जिसे आरोपी बरुंडी क्षेत्र से चोरी करके लाए थे। पुलिस ने दोनों इको कारें जब्त कर ली हैं। स्विफ्ट डिजायर कार और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

Similar News