कांकरोली : बारिश से दो मंजिला मकान गिरा, एक की मौत, एक महिला गंभीर रूप से घायल

राजसमंद,: जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र के दोहरा महिला इलाके में बीती रात तेज बारिश के कारण एक दो मंजिला इमारत का मकान ढह गया। हादसे में मलबे के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है। महिला का इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के चलते मकान की दीवारें कमजोर हो गई थीं और बीती रात मकान की पटिया गिर गई। हादसा उस समय हुआ जब परिवार के सदस्य घर के भीतर ही मौजूद थे। गनीमत रही कि समय रहते परिवार के अन्य सदस्य बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। मलबे से मृतक का शव निकाला गया, वहीं घायल महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।