निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ सड़क को चार लेन करने के लिए 260 करोड़ रुपए की मंजूरी

Update: 2025-10-24 17:19 GMT

जयपुर। राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (RSRDC) की 129वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को हुई, जिसमें निम्बाहेड़ा–मंगलवाड़ सड़क को चौड़ीकरण (चार लेन) के लिए नाबार्ड से 260 करोड़ रुपए के लोन की मंजूरी दी गई।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हुडको से लिए जा रहे 175 करोड़ रुपए के लोन को नाबार्ड के कम ब्याज दर वाले लोन में शिफ्ट किया जाएगा। इस कदम से परियोजना की वित्तीय व्यवस्था और भी मजबूत होगी।उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में RSRDC के टर्नओवर और लाभ में वृद्धि पर भी चर्चा की गई। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के रोड कॉर्पोरेशन मॉडल का अध्ययन कर RSRDC की वित्तीय मजबूती सुनिश्चित की जाए।

इसके अलावा, उन्होंने गुणवत्ता नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने और क्वालिटी कंट्रोल विंग को और मजबूत करने के भी निर्देश दिए, ताकि सड़क निर्माण कार्य उच्चतम मानकों के अनुसार पूरा किया जा सके।

इस परियोजना से न केवल सड़क की क्षमता बढ़ेगी बल्कि यातायात सुगमता और सड़क सुरक्षा में भी सुधार होगा।


 

Tags:    

Similar News