कोटा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को कोटा जिले में चेचट तहसील के तहसीलदार भरत कुमार यादव एवं होमगार्ड दिनेश कुमार को एक मामले में 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि ब्यूरो की कोटा स्पेशल यूनिट को परिवादी ने शिकायत की कि परिवादी द्वारा क्रय की गई भूमि को औद्योगिक भूमि में कनर्वजन एवं समर्पण कराने के लिए एक प्रार्थना पत्र तहसीलदार कार्यालय चेचट एवं एसडीएम कार्यालय रामंगजमंडी में ऑन लाईन अपलाई किया था जो कई दिनो से लंबित रखकर तहसीलदार चेचट द्वारा रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था