बाइक को सौ मीटर घसीटता ले गया कंटेनर, भजन गायक 2 युवकों की मौत

Update: 2024-05-16 13:32 GMT
बाइक को सौ मीटर घसीटता ले गया कंटेनर, भजन गायक 2 युवकों की  मौत
  • whatsapp icon

श्रीडूंगरगढ़. कंटेनर की चपेट में आकर भजन गायक 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई।दोनों बाइक सहित कंटेनर में फंस गए और करीब सौ मीटर तक दोनों घसीटते गए।

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक भजन गायक थे। हरिराम नायक (30) पुत्र राजाराम नायक और सीताराम मेघवाल (40) पुत्र कानाराम मेघवाल की मौत हो गई। दोनों कुंतासर गांव के रहने वाले थे। दोनों गांव-गांव जाकर भजन गाते थे। इनकी भजन मंडली के ही एक सदस्य की शादी है, जिसमें शामिल होने के लिए दोनों बाइक पर रतनगढ़ जा रहे थे। रास्ते में कंटेनर ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सहित कंटेनर में फंस गए और करीब सौ मीटर तक दोनों घसीटते गए। बाइक चकनाचूर हो गई और भजन गायकों ने मौके पर दम तोड़ दिया।


Tags:    

Similar News