फिर धार्मिक आस्था के मंदिरों के टूटे ताले,अज्ञात चोरों ने जमकर की पत्थर बाजी

Update: 2025-04-19 17:10 GMT


गंगरार  सालवी फिर धार्मिक आस्था के मंदिरों के टूटे ताले,अज्ञात चोरों ने जमकर की पत्थर बाजी  फिर एक बार धार्मिक आस्था के मंदिरों के टूटे ताले, जाग हो जाने पर अज्ञात चोरों ने जमकर की पत्थर बाजी यह तो भगवान का शुक्र रहा कि इस घटना में किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी। मिली जानकारी के अनुसार उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित शयन हनुमान मंदिर के मुख्य दरवाजे के दो ताले चोरी की नीयत से तोड़े। और मंदिर में दान पात्र से दान की राशि भी चोरों ने चुराई साथ ही अन्य सामान को इधर उधर बिखेर दिया। पास ही में स्थित पंचमुखी विश्राम घाट हनुमान मंदिर में भी चोरी की नीयत से चोर पहुंचे की मंदिर परिसर में पुजारी एवं कुछ भक्तजन सोये हुए थे।किसी के आने की आहट से लोग जाग गए। जिसे लेकर चोरों ने मंदिर परिसर में जमकर पत्थर बाजी की पर हनुमान की कृपा से किसी को भी हानि नहीं पहुंची।लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी जिस पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी एकत्रित की,पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचे से पहले ही अंधेरे का फायदा उठाकर चोर मौके भाग निकले।

आस्था के मंदिर भगवान सारणेश्वर महादेव मंदिर को भी एक बार से चोरों ने अपना निशाना बनाया।मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने मंदिर परिसर में लगे हुए दो सीसी टीवी कैमरे अपने साथ ले गए । जो कि एक कैमरा सारणेश्वर महादेव प्रबंधकारिणी समिति द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए कैमरों में एक एवं एक कैमरा पुजारी द्वारा लगाया गया था।

ज्ञात हो धार्मिक आस्था के मंदिर सारणेश्वर महादेव मंदिर हमेशा से ही चोरों के निशाने पर रहा है वर्ष में लगभग दो बार इस मंदिर में चोरी की घटनाएं घटित हो रही है।हर बार चोरी की घटनाओं के मामले दर्ज हो रहे पर कार्यवाही आज तक नहीं।हाल ही में कुछ दिनों पहले सारणेश्वर महादेव मंदिर,भगवान विश्वकर्मा मंदिर,शयन हनुमान मंदिर,पंचमुखी विश्राम घाट हनुमान मंदिर,भेरुनाथ मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थानों पर चोरी की घटनाएं घटित हुई।पर खुलासा आज तक एक भी चोरी की घटना का नहीं हो पाया। जिससे आमजन में भारी रोष व्याप्त है।

Tags:    

Similar News