ऐसी वाकपीठ हमारे हौसलों में दम भरती है-भारद्वाज

By :  vijay
Update: 2024-09-04 12:57 GMT

उदयपुर, । उदयपुर शहर व गिर्वा के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय वाकपीठ बुधवार को राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुंज बिहारी भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। वाकपीठ अध्यक्ष रघुनाथ पालीवाल ने बताया कि इस अवसर पर संयुक्त निदेशक महेंद्र जैन, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक लोकेश भारती, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा नौनिहाल सिंह, सहायक निदेशक दिनेश बंसल का सान्निध्य प्राप्त हुआ।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुंज बिहारी भारद्वाज ने प्रशासनिक सत्र में प्रवेशोत्सव, सर्वे, नामांकन बढ़ाने, उपचारात्मक शिक्षण, रीड इथोन (प्रखर), वर्कबुक का वितरण, शालादर्पण, स्वच्छता पखवाड़ा, नवोदय विद्यालय, इंस्पायर अवार्ड, विद्यालय की भौतिक सुविधाएं, पोषाहार, कहा कि इस प्रकार की वाकपीठ हमारे हौसलों में दम भरती है, दुगुनी ऊर्जा से हम अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करते हैं। संयुक्त निदेशक महेंद्र जैन ने कहा कि हमारे संस्था प्रधान समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं। हमें समुदाय के साथ सकारात्मक संबंध स्थापित करने हेतु उनसे वार्तालाप करते रहना चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक लोकेश भारती ने विभागीय कार्य को कुशलता से करना चाहिए, हमारे कार्य की मेहनत परिणाम में झलकती है।जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक नौनिहाल सिंह ने कहा कि भविष्य निर्माताओं को राष्ट्र सेवा हेतु तत्पर रहना चाहिए।

कार्यक्रम में दिसंबर माह तक सेवानिवृत होने वाले प्रधानाचार्यों रघुनाथ पालीवाल, शंकर लाल बारबर, आलोक शेखर शर्मा, जगदीश पाठक, अरुणा छाजेड़, उर्मिला त्रिवेदी, रेणु शर्मा, दर्शना जैन का सम्मान कर अभिनंदन पत्र प्रदान किए गए। साथ ही विद्यालयों में कक्षा 10 व 12 का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले संस्था प्रधानों का उपरणा ओढाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। डॉ बी पी शर्मा ने संस्था प्रधानों का मार्गदर्शन, महक सनाढ्य ने वित्तीय प्रबंधन, वीरेंद्र पंचोली ने संस्थापन एवं सेवा रिकॉर्ड संधारण पर वार्ताएं प्रस्तुत की। वाकपीठ अध्यक्ष रघुनाथ पालीवाल ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सभी का आभार जताया। उपाध्यक्ष मुकेश पंड्या ने संचालन किया। वाकपीठ की कार्यकारिणी के पदाधिकारी विद्या गौड़, दिलीप जैन, देशपाल सिंह शेखावत, मोहन मेघवाल, महेंद्र सिंह, मोहम्मद अंसार, राजेश सैनिक आदि ने भागीदारी निभाई।

Similar News