मेवलीया प्रजापति समाज मेवाड़ चौखला की मासिक बैठक संपन्न, भामाशाह का किया सम्मान

उदयपुर BHN मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड़ चौखला की मासिक बैठक दरौली स्थित मां श्रीयादे देवी मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष देवीलाल प्रजापत सराय थे। बैठक की अध्यक्षता चौखला अध्यक्ष गणेश लाल प्रजापत घासा ने की। बैठक में गणेशलाल प्रजापत ने समाजजनों से आह्वान किया कि मंदिर विकास में समाज के भामाशाहों को आगे आकर अपना योगदान देना होगा। महामंत्री लक्ष्मी लाल प्रजापत सांगवा ने बताया कि भामाशाह रामलाल प्रजापत दरौली द्वारा जल मंदिर की जो घोषणा की गई उसका निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर परिसर में 12 एलईडी लाइट प्रदान करने वाले भामाशाह सतीश कुमावत डबोक का समाज द्वारा पगड़ी और शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। संयुक्त महामंत्री डीसी प्रजापत बिठौली ने बताया कि मंदिर परिसर में भामाशाह मदन प्रजापत साकरोदा की ओर से जो कमरा निर्माण की पूर्व में घोषणा की गई थी उसका कार्य भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। सह सचिव कालू प्रजापत ने बताया कि मंदिर विकास को लेकर नवीन कार्यों को करने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। बैठक में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगीलाल इन्टाली, उदय लाल खेड़ी प्रेमलाल माल की टूस, मांगीलाल सांगवा, कोषाध्यक्ष रामलाल, जगदीश दरौली, सोहनलाल सराय, दीपचंद घासा, नारायण लाल साकरोदा, शंकरलाल रामलाल बागथल, शंकरलाल, मांगीलाल खेड़ी अंबालाल शंकर लाल नवानिया, झालू रख्यावल सोहनलाल बिठौली, उदय लाल, प्रकाश, डालचंद भटेवर, धनराज सराय, देवीलाल भैंसडा, कन्हैयालाल सह कोषाध्यक्ष भगवानलाल, पूनमचंद सहित सैकड़ो समाजजन मौजूद थे।