कमली ट्राईब्स प्रदर्शनी अब 10 अगस्त तक

Update: 2024-08-04 13:12 GMT

उदयपुर। वनवासी कल्याण परिषद के तत्वावधान में वागड़-मेवाड़ अंचल की जनजाति महिलाओं के हुनर को तराशने के लिए संचालित हो रहे नम्रता कौशल विकास केन्द्र की ओर से लगाई गई चार दिवसीय कमली ट्राईब्स प्रदर्शनी अब 10 अगस्त तक चलेगी। प्रदर्शनी संयोजिका सरला मुंदड़ा ने बताया कि शहर के सेक्टर 13 गवरी चौक स्थित वनवासी कल्याण परिषद के कल्याण आश्रम में आयोजित हो रही इस प्रदर्शनी के प्रति शहरवासियों के उत्साह को देखते हुए इस प्रदर्शनी का समय बढ़ाया गया है।

इन उत्पादों की है प्रदर्शनी

मुंदड़ा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में जनजाति महिलाओं द्वारा तैयार की गई राखी की यूनिक डिजाईन और इको फ्रेंडली जूट से निर्मित प्रदर्शित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से लेडिज क्लच, बैग्स, ऑफिस बैग्स, लेपटॉप व आईपेड बेग, पासपोर्ट होल्डर, फोल्डर, डायरी, वूडल पेण्डेट व इयरिंग्स, जूट की ज्वैलरी, कीचैन, बोर्ड गेम्स, वूडन ट्रे, लिफाफे, एटीएम कार्ड होल्डर, वॉल हेंगिग्स, मोबाइल कवर, बंदनवार और ड्राय फूट होल्डर्स आदि उपलब्ध है।

22 हजार प्रकल्प कर रहे वनवासी उत्थान कार्य

नम्रता कौशल विकास केन्द्र की अध्यक्ष व बप्पा रावचल पत्रिका की प्रधान संपादक डॉ. राधिका लड्ढा ने बताया कि 1952 में स्थापित हुए अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा देश के सभी राज्यों के 384 वनवासी जिलों, 1398 विकास ख्ांडों व 17 हजार 394 गांवों में 22 हजार 152 प्रकल्पों के माध्यम से वनवासियों के उत्थान के कार्य किए जा रहे हैं। कमली ट्राइब्स के माध्यम से जनजाति महिलाओं के हुनर को तराशने का कार्य भी इसमें एक है।

Similar News