अनुजा निगम का जागरूकता एवं एकमुश्त समाधान शिविर 22 अगस्त को

Update: 2025-08-19 11:38 GMT

उदयपुर,। अनुजा निगम की राष्ट्रीय योजनान्तर्गत एक दिवसीय ऋण जागरूकता एवं एकमुश्त समाधान शिविर का आयोजन बड़गांव पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार 22 अगस्त को किया जाएगा। निगम परियोजना प्रबंधक वीना मेहरचंदानी ने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास निगम की महाप्रबंधक सुमन देवी की उपस्थिति यह शिविर आयोजित होगा। उक्त शिविर में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजन एवं अन्य पिछड़ा वर्ग योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही राष्ट्रीय निगम योजना के पात्र लोगों के ऑनलाइन आवेदन तैयार करवाए जायेंगे। इसके अलवा एकमुश्त समाधान योजनान्तर्गत ऋण पूर्ण कर चुके लाभार्थियों का सम्मान कर प्रमाण पत्र (एनओसी) वितरित किये जायेंगें।

Similar News