आदिवासी समाज के उत्थान के लिए स्थापित होगा जनजाति परंपरा कोष, सांसद रावत पहुंचे दिल्ली

By :  vijay
Update: 2024-09-04 18:32 GMT



उदयपुर। आदिवासी समाज के उत्थान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जनजाति परंपरा कोष स्थापित करने के प्रयास शुरू हो गए हैं। इस संबंध गुरुवार को नई दिल्ली के प्रवासी भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है। तीर - जनजाति जीवनतत्त्व व आर्थिकी अनुसंधान केंद्र की ओर से यह बैठक आयोजित की जा रही है। उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत की इस बैठक में विशेष भूमिका रहेगी। वे बुधवार को इस बैठक में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। बैठक में देश के जनजाति समाज के प्रमुखजन भारतीय जनजाति परम्परा कोष के निर्माण के लिए विचार-मंथन और दृष्टिकोण पेश करेंगे।

बैठक का उद्देश्य जनजाति समुदायों की समृद्ध परंपराओं और विरासत का व्यापक और प्रामाणिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है।

Similar News