मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में 14 सितंबर तक होंगे आवेदन

Update: 2025-08-19 11:40 GMT

उदयपुर, । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मुख्यंमत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत 14 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी सत्र 2025-26 के लिए विभाग के सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग करने हेतु आवेदन दिनांक 14 सितम्बर तक ऑनलाईन कर सकते है। योजनान्तर्गत पात्रता की जानकारी एवं विस्तृत दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाईट पर देख सकते है। भटनागर ने बताया कि मुख्यंमत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत पात्र अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने के लिए अवसर प्रदान किए जाते हैं।

Tags:    

Similar News