मुआवजा आवेदन प्राप्त करने के लिए शिविर 8 से

Update: 2025-09-01 14:33 GMT

उदयपुर,  । महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक उदयपुर के विकास एवं विस्तार हेतु चिन्हित गांवों के हितधारकों को अवाप्त भूमि प्रतिकर मुआवजा भुगतान के लिए आवेदन प्राप्त करने तीन दिवसीय शिविर 8 से 10 सितम्बर 2025 तक आयोजित होंगे।

प्राधिकृत अधिकारी एवं एसडीएम मावली रमेश सीरवी पुनाड़िया ने बताया कि महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक उदयपुर के विकास एवं विस्तार हेतु तहसील मावली के राजस्व ग्राम डबोक, गणोली, तहसील वल्लभनगर के राजस्व ग्राम टुस डांगियान, रावतपुरा टुस, एवं मंदेसर जिला उदयपुर के प्रभावित गांवो की निजी खातेदारी भूमि की भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकार और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानुसार एवं नियम 15 (2) के प्रावधानुसार खातेदारों की जनसुनवाई की जा चुकी है। अवाप्त भूमि का प्रतिकर मुआवजा भुगतान बाबत् हितधारकों से आवेदन प्राप्त करने के लिए 8 से 10 सितम्बर तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें राजस्व ग्राम डबोक के लिए ग्राम पंचायत डबोक, गणोली के लिए राउमावि गणोली तथा टुस डांगियान, रावतपुरा टुस, एवं मंदेसर के लिए ग्राम पंचायत टुस डांगियान में शिविर होगा। इसमें संबंधित खातेदारों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

Tags:    

Similar News