कम्युनिकेशन स्किल्स व्यवसाय की सफलता की कुंजी : डॉ. सिंह

By :  vijay
Update: 2025-04-15 15:07 GMT
कम्युनिकेशन स्किल्स व्यवसाय की सफलता की कुंजी : डॉ. सिंह
  • whatsapp icon

उदयपुर,  । राष्ट्रीय व्यापारिक संगठन कैट वूमेन विंग उदयपुर की जनरल मीटिंग का भव्य आयोजन होटल 'द ग्लांस' में किया गया। इस बैठक में व्यवसाय में कम्युनिकेशन स्किल्स की भूमिका पर केंद्रित चर्चा की गई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अरविंद सिंह ने महत्वपूर्ण विचार साझा किए।

कैट वूमेन विंग की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुंडिया ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ, जिसके पश्चात डॉ. अरविंद सिंह ने कम्युनिकेशन स्किल्स की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि व्यवसाय में सफलता के लिए एथॉस (विश्वसनीयता), पाथॉस (भावनाएं) और लोगॉस (तर्क) — ये तीनों आवश्यक तत्व हैं। ग्राहक से संवाद के दौरान इन तीनों सिद्धांतों को ध्यान में रखना चाहिए।

डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि प्रभावी बिजनेस प्रेजेंटेशन छोटा, सरल एवं प्रभावशाली होना चाहिए। उन्होंने ड्रेसिंग सेंस, बॉडी लैंग्वेज और तर्कपूर्ण प्रस्तुति को भी सफल संप्रेषण का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। कैट वूमेन बैंक की सेक्रेटरी डॉ सोनू जैन ने जानकारी दी कि इस अवसर पर सदस्यों ने अपने व्यवसाय की प्रस्तुति पावरपॉइंट और उत्पाद डिस्प्ले के माध्यम से दी। प्रमुख प्रस्तुतकर्ताओं में डॉ. हर्षा कुमावत - आलोक इंटरनेशनल एजुकेशन, रुचि चोरड़िया, चयनिका गलूंडिया - पोरिंग लव, अंजू पामेचा - क्रेजी नट्स, मारिया मंसूर अली - मारिया फ्रेगरेंस, रुखसाना साबुनवाला - डी प्लस शानदार, दीपमाला मेवाड़ा - प्रेक्षा इंटरप्राइजेज, शीतल गुप्ता - बेला 21और सोनिया रमेज़ा - ब्यूटी वर्ल्ड ने बिजनेस प्रेजेंटेशन दिया।

इस बिजनेस प्रेजेंटेशन का उद्देश्य सदस्यों के व्यवसाय को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना और नेटवर्किंग के अवसर उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम का सुंदर संचालन डॉ. ममता धूपिया ने किया। डॉ. गुनीत मंगा ने शिव वंदना द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत वक्तव्य अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलूडिया ने प्रस्तुत किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सोनू जैन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ. सुषमा कुमावत ने स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत "गेट सिलाई केंद्र", "गेट ब्यूटीशियन केंद्र" और "गेट फोन कॉल ग्रुप" की भी घोषणा की, जिससे महिला उद्यमियों को और अधिक अवसर प्राप्त होंगे।

Similar News