उदयपुर,। प्राकृतिक सौदर्य से पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करने वाली झीलों की नगरी उदयपुर सेहत के लिए फिट इंडिया का संदेश प्रतिध्वनित करेगी। खेल एवं युवा मामले मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में चल रहे फिट इण्डिया मुवमेंट के तहत राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 29 से 31 अगस्त तक देश भर में चल रही खेल एवं फिटनेस गतिविधियां के क्रम में उदयपुर में रविवार को साइक्लोथोन एवं मैराथन का आयोजन होगा। इसमें खेल एवं युवा मामले विभाग के मंत्री ओलंपिक पदक विजेता कर्नल राज्यवर्द्धनसिंह राठौड़ भी भाग लेंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में प्रशासन, उदयपुर विकास प्राधिकरण एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र की ओर से शनिवार को आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
यह होगा आयोजन
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं युडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि 31 अगस्त 2025 को सुबह 7 बजे फतहसागर की पाल पर साइक्लोथोन एवं मेराथन का आयोजन मोतीमंगरी से टाया पैलेस तक किया जाएगा। ठीक 7.10 बजे मोतीमगरी के समीप से खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़, शासन सचिव नीरज के पवन, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता सहित अन्य अतिथिगण हरी झण्डी दिखाकर साइक्लोथोन का शुभारंभ करेंगे। साईक्लोथान मोती मंगरी गेट से प्रारम्भ होकर फतहसागर ओवर फ्लो - युडीए सर्कल - सहेलियों की बाडी - विधाभवन विद्यालय - देवाली छोर होते हुए फतहसागर की पाल पर टाया पैलेस पहुंच कर संपन्न होगी। वहीं 7.20 बजे मोतीमगरी के समीप से ही मैराथन प्रारंभ होकर फतहसागर की पाल पर होते हुए टाया पैलेस तक पहुंच कर संपन्न होगी। टाया पैलेस के समीप मंचीय कार्यक्रम होगा। इसमें खेल मंत्री कर्नल राठौड़ युवाओं और खिलाड़ियों को सेहत के प्रति सजग रहने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। कार्यक्रम में शहर के राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्र छात्राओं सहित उदयपुर मार्बल एसोसिएशन, लेकट्रिप साईकल टूयर्स, मेवाड ट्रिजम क्लब, होटल एसोसिशन समस्त जिला खेल संघ इत्यादि का सहयोग रहेगा। जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया कि प्रशासन, युडीए और खेल विभाग की टीम ने शनिवार को आयोजन की सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया।
आकर्षण का केंद्र रहेगा कयाकिंग व कैनोईंग शॉ
आयुक्त श्री जैन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान फतहसागर झील में कयाकिंग व कैनोईंग शॉ भी होगा। इसमें दोनों ही वाटर स्पोर्टस् के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
सहभागिता का आह्वान
जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि पिछले कुछ सालों में उदयपुर ने खेलों में कई विशिष्ट उपलब्धियां अर्जित की हैं। खेल स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक हैं। इसलिए इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस की थीम - एक घंटा, खेल मैदान में... रखी गई है। खेल दिवस के उपलक्ष्य में उदयपुर में आयोजित साइक्लोथोन और मैराथन में खेल मंत्री एवं ओलंपिक पदक विजेता कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ का आगमन युवाओं एवं खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी है। सभी खिलाड़ियों, युवाओं, आमजन अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी कर आयोजन को सफल बनाएं।