जिला कलक्टर ने कोटड़ा पहुंच कर लिया तैयारियों का जायजा

उदयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का 30 व 31 जुलाई को जिले के कोटड़ा क्षेत्र में प्रवास प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर कोटड़ा में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार दोपहर बाद कोटड़ा पहुंच कर तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल बागड़े 30 जुलाई को अपराह्न 3.40 बजे हेलीकॉप्टर से कोटड़ा पहुंचेंगे। वहां बिलपन में आयोजित जनजाति समूहों से संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। अगले दिन 31 जुलाई को सुबह 8.50 बजे एकलव्य मॉडल रेजीडेंसी स्कूल कोटड़ा के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। साथ ही चिकित्सा शिविर का अवलोकन करेंगे। राज्यपाल बागड़े बालिका छात्रावास का निरीक्षण कर छात्राओं से संवाद भी करेंगे। बागड़े दोपहर 2.15 बजे उदयपुर में मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर शाम 4 बजे डबोक एयरपोर्ट से विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशन में कोटड़ा में तैयारियां की जा रही हैं। जिला कलक्टर नमित मेहता सोमवार दोपहर बाद कोटड़ा पहुंचे। इस दौरान एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी प्रतिभा गुप्ता, उप वन संरक्षक उत्तर अजय चित्तौड़ा, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता अशोक उपाध्याय, टीएडी उपायुक्त रागिनी डामोर, कोटड़ा उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार डामोर सहित कई जिला व उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण भी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड आदि का किया अवलोकन कर अधिकारियों को समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही आवास हेतु वन विभाग गेस्ट हाउस, भोजन, कारकेड, पुलिस, मेडिकल सेवाएं आदि व्यवस्थाओं के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर प्रोटोकॉल अनुरूप सामान्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।