संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी को मिला राज्य स्तरीय सम्मान

उदयपुर, । लोक सेवा दिवस के अवसर पर सोमवार को एचसीएम रीपा जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय लोक सेवा दिवस समारोह में उदयपुर की संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया।
संभागीय आयुक्त सुश्री केवलरमानी को यह सम्मान राज्य के जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र में ओलम्पिक खेल लैक्रोस में उत्कृष्टता के लिए अभिप्रेरित करने पर प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री सुधांष पंत भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि संभागीय आयुक्त के प्रयासों से जनजाति अंचल के लैक्रोस खिलाडि़यों ने कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती हैं।
लैक्रोस के राज्य प्रशिक्षक नीरज बत्रा ने सुश्री केवलरमानी को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से जनजाति क्षेत्र के खिलाडि़यों ने ओलंपिक मान्यता प्राप्त लैक्रोस खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।