उदयपुर, । लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत आगामी 4 जून को प्रस्तावित मतगणना को लेकर नियुक्त कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि मतगणना दलों का प्रथम प्रशिक्षण अब 24 मई को सुबह 10 बजे से सुखाड़िया रंगमंच सभागार में होगा। पूर्व में प्रथम प्रशिक्षण 28 मई को प्रस्तावित था। द्वितीय प्रशिक्षण पूर्ववत् 1 जून को ही सुखाड़िया रंगमंच सभागार में निर्धारित है।