कत्थक कार्यशाला "नृत्योपासना" 20 सितंबर से

Update: 2024-09-15 13:12 GMT

उदयपुर। गुलाब बाग आरएमवी रोड स्थित भारतीय शास्त्रीय संगीत के उत्थान हेतु संचालित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में 20 सितंबर से 30 सितंबर तक 10 दिवसीय कत्थक कार्यशाला नृत्योपासना का आयोजन प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक किया जाएगा। पंजीकरण रविवार दिन में 12 से 3 बजे शुरू हो जाएंगे। संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यशाला में लखनऊ घराने की छत्तीसगढ़, गोरखपुर की कलाकार अक्षिता त्रिपाठी कत्थक कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को लखनऊ घराने से संबंधित सलामी, तोड़े, कवित,भाव,लयकारी की बारीकियां सिखाएगी । इस कार्यशाला में किसी भी उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए संस्थान ने पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण प्रातः 11 से रात 8 बजे तक किए जा सकेंगे।

कलाकार परिचय:- अक्षिता त्रिपाठी एक कथक कलाकार। ये 12 वर्षों से अधिक समय से इस कला का अभ्यास कर रही है।, वर्तमान में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त कर रही है।

Similar News