कावडिय़ा अध्यक्ष, चौपड़ा मंत्री मनोनीत

By :  vijay
Update: 2025-07-15 10:03 GMT
  • whatsapp icon

उदयपुर, । श्री महावीर जैन सोसायटी हिरण मगरी सेक्टर-3 उदयपुर की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। सोसायटी की 2025-27 की नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें लक्ष्मण सिंह मेहता को मुख्य संरक्षक, प्रमोद कासमा को संरक्षक, दिलीप कावडिय़ा को अध्यक्ष, हेमेन्द्र मेहता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भारत दाणी को उपाध्यक्ष, सुनील चोपड़ा को सचिव, नवीन कंठालिया को सहसचिव, धनराज कदमालिया को कोषाध्यक्ष एवं ललित चपलोत को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी द्वारा नए सदस्यों का स्वागत किया गया। अंत में मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह मेहता, निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद कासमा, सचिव भारत दाणी ने सभी सदस्य परिवारों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप कावडिय़ा ने आगामी दो वर्षों में धार्मिक, सामाजिक गतिविधियों और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से सोसायटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश कोठारी द्वारा किया गया। जिसमें सभी कार्यकारिणी सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा। सोसायटी ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे भविष्य में भी सोसायटी की सभी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेते रहें।

इस अवसर वर्षाकालीन पिकनिक का भी आयोजन किया गया जिसमें पूल पार्टी, बच्चों, महिलाओं एवं कपल आदि के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया, साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Similar News