औदिच्य समाज का सामूहिक गरबा पुरोहितों की मादड़ी में आज से

By :  vijay
Update: 2024-10-02 09:40 GMT
औदिच्य समाज का सामूहिक गरबा पुरोहितों की मादड़ी में आज से
  • whatsapp icon

 

उदयपुर । शहर के पुरोहितों की मादड़ी स्थित रोड नंबर 4 दुदा जी का देवरा पर श्री लक्ष्मी नारायण युवा परिषद एवं परशुराम गरबा मंडल उदयपुर की ओर से आयोजित नव दिवसीय शारदीय नवरात्रि का आयोजन गुरुवार 3 अक्टूबर से आयोजित होगी। संस्थापक हीरालाल गोकलावत एवं अध्यक्ष झमकलाल धूलावत एवं परशुराम गरबा मंडल के गणेश औदिच्य ईडाणा ने बताया की समस्त औदिच्य समाज का सामूहिक गरबे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया की माताजी की घट स्थापना गुरुवार को दोपहर 12. 15 बजे होगी । आयोजन को लेकर परिषद की ओर से समाज के घर-घर में निमंत्रण पत्रिका एवं पीले चावल बात कर न्योता दिया जा रहा है। आयोजन में पाण्डाल समिति, लाईटिंग समिति, प्रसाद समिति, कार्ड वितरण समिति सहित कई समितियों के संयोजक अपने कार्यों में जुट गए है। सांस्कृतिक मंत्री हितेश व्यास ने बताया कि नो दिनों तक अलग-अलग पारम्परिक वेशभूषा में औदिच्य समाज की माता-बहिनें गरबा नत्य करेंगी। वही बच्चों के लिए नो ही दिनों तक अलग-अलग खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कार्ड बांटने में अध्यक्ष जमनाशंकर धुलावत, पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल पतावत, नारायण हीरावत, गणेशलाल औदिच्य ईडाणा, डालचंद बोरीवाला, मांगीलाल पतावत, कैलाश डूंगावत, हितेश व्यास, विजय डूंगावत, गजेन्द्र गोन्दावत आदि मौजूद रहे।

Similar News