नीट-युजी प्रवेष परीक्षा 4 को

By :  vijay
Update: 2025-04-28 12:21 GMT
नीट-युजी प्रवेष परीक्षा 4 को
  • whatsapp icon

 उदयपुर,। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के तत्वावधान में नीट युजी- 2025 परीक्षा आगामी 4 मई को देष भर में आयोजित होगी। परीक्षा के तहत उदयपुर जिले में 27 केद्र बनाए गए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि उदयपुर जिले में नीट युजी परीक्षा सुव्यवस्थित एवं पारदर्षी ढंग से आयोजित कराने के लिए जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से सभी आवष्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।

Tags:    

Similar News