उदयपुर इकाई की नई कार्यकारिणी गठित, आशा बनीं अध्यक्ष

Update: 2025-09-01 14:46 GMT

उदयपुर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की उदयपुर इकाई की नवीन कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के सेमिनार हॉल में सम्पन्न हुआ. परिषद के विभाग संयोजक डॉ. आशीष सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में परिषद के सिद्धांतों को उल्लेखित करते हुए साहित्यकार की समाज में भूमिका को रेखांकित किया. तत्पश्चात सिसोदिया ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों की सहमति से आशा पाण्डेय ओझा 'आशा' को अध्यक्ष मनोनीत किया गया.

परिषद की महानगर इकाई के संरक्षक मंडल में कर्नल प्रोफेसर एस.एस सारंगदेवोत, डॉ. देव कोठारी, प्रो.पी.के .दशोरा, प्रो. एम. जी. वार्ष्णेय, डॉ. प्रदीप कुमावत, ए.के गुप्ता, डॉ कुंदन कोठारी, डॉ चंद्रकांता बंसल, लोकेश चंद्र पारेख को मनोनीत किया गया.

नव मनोनीत अध्यक्ष आशा पांडे ने बताया कि उपाध्यक्ष मंडल में गौरीकांत शर्मा, कपिल पालीवाल, डॉ उपवन पंड्या उजाला व बंसी लाल लोहार को मनोनीत किया गया. महामंत्री के रूप में सुनीता निमिष सिंह, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता देवेश जी, सचिव विजय मारू, सह सचिव डॉ. प्रियंका भट्ट को मनोनयन किया गया। जिला संगठन मंत्री के तौर पर जयदेव सिंह उज्जवल, सह जिला संगठन मंत्री मनीष सक्सेना, प्रचार मंत्री लक्ष्मी लाल खटीक, सह प्रचार मंत्री प्रेम गुर्जर एवं चंद्रेश छतलानी, महिला मंत्री डॉ कामिनी व्यास रावल, सह महिला मंत्री डॉ .पुष्पा कलाल एवं स्वाति शकुंत को मनोनीत किया गया है।

Similar News