उदयपुर, । धरती आबा उत्कर्ष ग्राम परियोजना अंतर्गत आदि कर्मयोगी अभियान के तहत एकदिवसीय जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला सोमवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन एवं सीईओ जिला परिषद रिया डाबी की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में हुई। इसमें जिले के समस्त 17 विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिला स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर और ग्राम स्तर पर प्रशिक्षण करवा कर आदिवासी क्षेत्र में योजना से वंचित लोगों की समस्याओं को चिह्नित करके ग्राम विजन प्लान तैयार करके सभी विभागीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। अभियान के तहत आदि कर्मयोगी, आदि साथी व आदि सहयोगी तैयार करके रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। इनके द्वारा आदिवासी क्षेत्र में आमजन को जागरूक करके सेवा की भावना से आपसी समन्वय कर सभी संकल्पित होकर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। कार्यशाला में सहायक नोडल अधिकारी उपायुक्त टीएडी रागिनी डामोर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरमां राम, मास्टर ट्रेनर जगदीश चौबीसा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।