ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान 6 फरवरी से

By :  vijay
Update: 2025-02-05 16:06 GMT


 

उदयपुर, री। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गांवों में पुराने कचरे के ढेर, गोबर की रेहडी, सड़क किनारे कचरे का ढेर आदि की दृश्यमान सफाई के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत विशेष अभियान 6 फरवरी से आयोजित किया जाएगा। उदयपुर जिला मुख्यालय पर इस अभियान की शुरूआत पंचायत समिति बडगांव के ग्राम पंचायत लोयरा में गुरुवार 6 फरवरी को सुबह 10 बजे जिला परिषद की सीईओ रिया डाबी की मौजूदगी में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन श्रमदान कर करेंगे।

सीईओ डाबी ने बताया कि अभियान के तहत गांवों में दृश्यमान स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु सामाजिक संगठनों, नवयुवकों, एनजीओ, सरकारी कार्मिक/ अधिकारी तथा स्वयं सहायता समूह आदि के सक्रिय सहयोग एवं श्रमदान से दिनांक 6 फरवरी से 25 फरवरी तक जिले भर में अभियान क्रियान्वित किया जाएगा। इसके लिए जिले के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अभियान के तहत प्लास्टिक कचरा प्रबंधन,शौचालय प्रयोग, ठोस कचरा प्रबंधन, तरल कचरा प्रबंधन, माहवारी कचरा प्रबंधन, पर्यटन तथा धार्मिक स्थलों पर प्रत्यक्ष स्वच्छता आदि हेतु जन जागरूकता के माध्यम से आमजन को प्रेरित किया जाएगा।

Similar News