11 हजार केवी लाइन के करंट से गंभीर अवस्था में पीडि़त महिला का सनराइज हॉस्पिटल में किया सफल ऑपरेशन व इलाज
By : vijay
Update: 2025-01-11 11:45 GMT
उदयपुर, । शहर के 120 फीट रोड स्थित सनराइज हॉस्पीटल में करंट से घायल महिला का सफल ईलाज किया गया। सनराइज हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद पांडे ने बताया कि नया गांव वर सिंहपुर सागवाड़ा निवासी आशा भाटिया छत पर काम करते समय 11 हजार केवी इलेक्ट्रिक लाइन से झुलस गई थी जिसको गंभीर अवस्था में शहर के सनराइज हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। इसमें दोनों हाथ व पैर जलकर नेक्रोस हो गए थे सनराइज हॉस्पिटल के डॉक्टर की टीम ने प्लास्टिक सर्जरी की जिसमे फ्लेप व ग्राफट करके पेसेंट के हाथ व पैर को बचाया दिया जो की लगभग असंभव लग रहा था। आज मरीज पूर्ण ठीक हो कर खुशी खुशी अपने घर चली गई परिवार वालों ने सन राईज हॉस्पिटल के सभी स्टाफ का आभार जताया।