राजस्थान सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता के लिए टीम चयन 21 को

Update: 2025-08-19 11:41 GMT

उदयपुर। राजस्थान सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 भाग लेने के लिए उदयपुर जिले की टीम एवं खिलाड़ियों के चयन 21 अगस्त सांयकाल साढ़े चार बजे खेलगांव एवं भंडारी दर्शक मंडप ग्राउंड पर होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि 10 वीं राजस्थान अंतरजिला सिविल सेवा बॉस्केटबॉल पुरुष प्रतियोगिता एवं 9 वीं वालीबॉल पुरूष प्रतियोगिता 13 से 15 सितंबर तक पाली जिले में आयोजित होगी। इसी प्रकार 6 ठीं अंतरजिला सिविल सेवा टेनिस एवं 8 वीं बेडमिंटन व 4 थीं टेबल टेनिस प्रतियोगिता झालावाड़ जिले में 27 से 29 सितंबर तक एवं द्वितीय कबड्डी पुरूष प्रतियोगिता बांसवाड़ा जिले में 11 से 13 अक्टूबर तक आयोजित होना प्रस्तावित है। इन सभी प्रतियोगिताओं में उदयपुर जिले से खिलाड़ियों व टीम का चयन एवं ट्रायल होगा।

Similar News