सांसद डॉ. रावत के प्रयासों से सुगम होगी गांवों की राह
उदयपुर, । उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के प्रयासों से सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से जिले के ग्रामीण अंचल में सड़कों के सुदृढ़ीकरण और मरम्मत का कार्य प्रारंभ करवाया गया है। ग्रामीण अंचल में आवागमन को सुगम बनाने एवं गांवों के बीच सम्पर्क सुचारू बनाने के उद्देश्य से जिले के सराड़ा, जयसमंद, व सलूम्बर ब्लॉक की 66 किलोमीटर की 12 सड़कों का पेच वर्क कार्य शुरू हो चुका है।
सांसद डॉ. रावत ने बताया कि सराड़ा ब्लॉक में सराड़ा से केजड वाया नीमच तक 1 किमी, केवड़ा से बाबरमाल 6 किमी, पलोदड़ा से देवपुरा 6 किमी, पाडला से खाखादरा 2.50 किमी, जावरमाइंस से पाडला 2.50 किमी, बण्डोली से थाना रोड 3 किमी और उबापना से सेपुर तक 15 किमी की सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। वहीं जयसमंद ब्लॉक में केवड़ा से नाकोली तक 5 किमी, पलोदड़ा से चांदघाटी अदवास तक 6.50 किमी, झाड़ोल से वेजपुर तक 2.50 किमी तथा जावद से जयसमंद तक 14 किमी और सलूंबर ब्लॉक के सराड़ी से ढोलकाकर तक 2 किमी की सड़क का पेचवर्क कार्य किया जा रहा है।