गरबे के नाम पर इवेंट करने वालों के नुकसान की जिम्मेदारी स्वय की होगी : एडवोकेट शर्मा

By :  vijay
Update: 2024-10-01 12:22 GMT

उदयपुर। आज मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर के तत्वाधान में सर्व हिंदू संगठन व सर्व समाज के प्रमुख जिला कलेक्टर उदयपुर पहुंचकर गरबे के नाम पर होने वाले एक-दो दिन के इवेंट बंद करवाने, फिल्मी गानों पर रोक लगाने, के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष पेश होकर मुकदमा दर्ज करवाने हेतु रिपोर्ट पेश की, और प्रशासन से मांग की की ऐसे आयोजन नहीं होने चाहिए वरना हिंदू समाज में आक्रोश फैल जाएगा और ऐसे आयोजन करने वाले के वहां पर किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान या हानि होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी आयोजन करता या प्रशासन की होगी एडवोकेट भारत जोशी ने बताया कि बार-बार हिंदुओं की भावना के साथ छेड़छाड़ की जा रही है अगर कुछ विधर्मी लोग ऐसा करते हैं तो बार एसोसिएशन की तरफ से निशुल्क मुकदमे लड़े जाएंगे और आयोजन बंद कराए जाएंगे मेवाड़ जनशक्ति दल के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि उदयपुर के जनप्रतिनिधि राजनीति पार्टी से जुड़े लोग सभी लोगों से वीडियो जारी कर अपील की है यह सब चीज प्रशासन को देखनी चाहिए और जनप्रतिनिधियों की भावना पर विचार करना चाहिए और ऐसे होने वाले आयोजनों को बंद करना चाहिए आज के विरोध प्रदर्शन में उपस्थित थे एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित, एडवोकेट भरत जोशी, एडवोकेट महावीर शर्मा, एडवोकेट उमेश नागदा, शूल धारणी सेना के गजेंद्र आचार्य, पन्नाधाय सेवा संस्थान के भूपेंद्र धाभाई, करणी सेना से कुलदीप सिंह चौहान, देवेंद्र बोयल, राजेंद्र सिंह, गौरव प्रताप सिंह, दीपक सिंह चौहान, श्याम बाबा, भुवनेश्वर, संजय बजाज, हेमंत अटवाल और सैकड़ो हिंदू संगठन के प्रमुख और सदस्य उपस्थित थे।

Similar News