उदयपुर,। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में प्रस्तावित मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां चल रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के निर्देशन में विधानसभा वार बूथ लेवल अधिकारियों का चरणबद्ध प्रशिक्षण जारी है। इसी क्रम में सोमवार को विधानसभा उदयपुर शहर, ग्रामीण, मावली और झाड़ोल के बूथ लेवल अधिकारियों व सुपरवाइजर का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।
राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा ने बताया कि नगर निगम के बोर्ड बैठक सभागार में उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ का प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी के आतिथ्य में हुआ। संभागीय आयुक्त केवलरमानी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह विश्ेष मुहिम प्रारंभ की है। उन्होंने सभी बीएलओ को इस अभियान को पूर्ण गंभीरता से लेते हुए कार्य करने का आह्वान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता व उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने भी प्रशिक्षण का अवलोकन किया।