स्थानीय एवं लोककला आधारित शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2024-10-02 14:45 GMT

उदयपुर । डाइट उदयपुर आयोजित स्थानीय एवं लोककला आधारित शिक्षकां का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ। डाइट प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि स्थानीय परिवेश में विलुप्त प्राय कलाओ को पुर्नस्थापित करने एवम विद्यालयों में स्थानीय कला के महत्व को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रशिक्षण में उद्देश्यपरक जानकारी को संकलित किया गया।

संस्थान के कार्यानुभव प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष डॉ.जगदीश कुमावत के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण में लुप्त हो रही स्थानीय कलाओं के तहत पारंपरिक नृत्य, लोकगीत लोकनाट्य, लोक वाद्य यंत्र, चित्रकारी से संबंधित फ़ड़ चित्रण, कावड़, लघु चित्र शैली, भित्ति चित्र आदि की विविध विधाओं की जानकारी सांझा की गई। संदर्भ व्यक्ति मांगीलाल सुथार, देवीलाल ठाकुर ने दौरान कलाकृति, चार्ट, पोस्टर, मांडना आदि का प्रदर्शन किया गया।  

Similar News