पंचायतों में रिक्त वार्ड पंचों के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

उदयपुर । पंचायती राज संस्थाओं में 01 जून 2024 से 31 दिसम्बर 2024 के मध्य रिक्त हुए पदों के निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार बुधवार 9 अप्रैल 2025 को निर्वाचक नामवलियों का प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा। विशेष अभियान रविवार 13 अप्रेल से प्रारम्भ होगा। 21 अप्रेल तक किसी भी प्रकार का दावे या आक्षेप प्रस्तुत किए जा सकेंगे जिन्हे 30 अप्रेल तक निस्तारित कर पूरक सूची शनिवार 3 मई तक तैयार की जाएगी। सोमवार 5 मई को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। संदर्भित अवधि के दौरान गोगुंदा पंचायत समिति की मादा पंचायत में वार्ड नंबर 3 और चाटियाखेड़ी में वार्ड नंबर 4 के वार्डपंच के पद रिक्त हुए थे। कुराबड़ पंचायत समिति के बम्बोरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 का वार्डपंच पद भी इसी दौरान रिक्त हुआ है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठोर ने गोगुंदा एवं गिर्वा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को पत्र लिखकर आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम अनुसार नामावली पुनरीक्षण कार्य सम्पादित करने एवं समय पर उसकी सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।