पानी से भरे गड्ढे में मिली महिला की लाश — इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच
चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में रविवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक नर्सरी में पानी से भरे गड्ढे में एक महिला का शव तैरता हुआ मिला। शव पर नजर पड़ते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही बड़ीसादड़ी डीएसपी कुलदीप देशराज और मंगलवाड़ थानाधिकारी भगवान लाल पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
थानाधिकारी भगवान लाल ने बताया कि मृतका की अभी पहचान नहीं हो पाई है। महिला की तस्वीर सभी थानों में भेजी गई है और सोशल मीडिया पर भी साझा की गई है ताकि जल्द से जल्द शिनाख्त हो सके। फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस के मुताबिक मृतका की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच है। उसका रंग सांवला और शरीर पतला-दुबला है। उसने पीले रंग की कुर्ती पहनी हुई थी और दोनों हाथों में लाल प्लास्टिक की चूड़ियां थीं। हाथ में एक पीली थैली भी मिली जिसमें छाता और शॉल रखा हुआ था। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि महिला का मुंह थोड़ा खुला हुआ था, संभव है कि पानी में रहने के कारण जीव-जंतुओं ने काटा हो।थानाधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में हत्या के कोई स्पष्ट साक्ष्य सामने नहीं आए हैं। फिलहाल मामले को हादसा मानते हुए जांच की जा रही है। महिला की पहचान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत और चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।