कृष्ण भोग का आयोजन किया, भामाशाहों एवम विधालय स्टाफ ने किया सहयोग
शक्करगढ़। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बाकरा में राज्य सरकार के निर्देशानुसार मिड्डे मिल योजना के अंतर्गत कृष्ण भोग का आयोजन किया गया। जिसके तहत कक्षा 1 से 12 तक के 360 छात्र छात्राओं को खीर पूड़ी का कृष्ण भोग करवाया। उक्त आयोजन का खर्च भामाशाहों एवम एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों अभिभावकों एवम विधालय द्वारा किया गया।
प्रधानाचार्य सोजीराम मीना ने बताया की राज्य सरकार की महत्त्वकाक्षी योजना के कृष्ण भोग का आयोजन किया गया। जिसमे भामशाहो एवम जन समुदाय की भागीदारी रही साथ ही इस योजना के तहत समाज के सम्पन्न प्रतिष्ठित व्यक्तियों जन समुदाय एवम स्थानीय दान दाताओं द्वारा परिवार में विशेष पर्व उत्सव जैसे धार्मिक पर्व , विवाह ,जन्मदिन , संतान प्राप्ति मनोकामना पूर्ण होने धार्मिक यात्रा करने बच्चो को नोकरी मिलने शादी की सालगिरह जैसे महत्व पूर्ण अवसरों पर स्वेच्छा से विधालय में भोज आदि का आयोजन किया जा सकता है।
इस दौरान वाइस प्रिंसिपल धर्मचंद मीना। वार्ड पंच सत्यनारायण सेन, जीएसएस डायरेक्टर कैलाश तेली। पोषाहार प्रभारी रामराज मीना, दीपक नुवाल सहित विधालय स्टाफ उपस्थित रहे।