पदोन्नति के आरक्षित कोटे को यथावत रखने की मांग, राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने दिया धरना

Update: 2024-09-06 09:50 GMT

जहाजपुर (आज़ाद नेब) तहसीलदार पद पर पदोन्नति के लिए आरक्षित कोटे को यथावत रखने की मांग को लेकर राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने आज मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को धरना देकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि 9 सितंबर को राज्य सरकार द्वारा आयोजित बैठक में राजस्व विभाग, भू-प्रबन्ध विभाग एवं उपनिवेशन विभाग के मंत्रालयिक सवंर्ग के कर्मचारियों के तहसीलदार पद पर पदोन्नति के लिए आरक्षित कोटे को यथावत रखा जाए। यदि राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों के तहसीलदार पदोन्नति में आरक्षित पदों को कम किये जाने अथवा छेड़छाड़ किये जाने का प्रयास किया जाता है तो राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ घोर विरोध करेगा।

सरकार की आयोजित बैठक में मंत्रालयिक संवर्ग के तहसीलदार पद हेतु आरक्षित कोटे में किसी प्रकार की छेड़-छाड़ नहीं की जाएं। संघ के ज्ञापन पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती है या अन्य संगठनों के दबाव में राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों के तहसीलदार पदोन्नति के कोटे में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या आरक्षित पदों को कम करने का प्रयास किया जाता है तो राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ द्वारा‌ मजबूरन अनिश्चितकाल के लिए कार्य बहिष्कार / महापड़ाव अथवा जयपुर में विशाल रैली कर आन्दोलन किया जाएंगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन की होगी।

ज्ञापन एवं धरने के दौरान अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, रामलाल मीणा, पकंज सिह परिहार, इन्द्रा कंवर राणावत, सुशिल कुमार तिवाड़ी, मनीष कुमार वर्मा, यामिन नूर मोहम्म्द सहित समस्त राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी जहाजपुर, पण्डेर, खजूरी, काछोला उपस्थित रहे।

Similar News