पीपलूंद में प्रस्तावित बाईपास भूमि हेतु खातेदार किसानों की आपत्ति बैठक का हुआ आयोजन
पीपलूंद दुर्गेश रेगर पीपलूंद। शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र की पीपलूंद ग्राम पंचायत में एमडीआर 7 सड़क पीपलूंद कस्बे के मध्य से होकर गुजर रही हे। जो कस्बे के मध्य में देव जी का थड़ा के आसपास सकडी सड़क होने की वजह से कई घंटों तक जाम की समस्या बनी रहती है। जिससे दुर्घटना होने का अंदेशा भी बना रहता है और वाहन चालक भी काफी परेशान होते हैं। इस समस्या के समाधान को लेकर पीपलूंद ग्राम पंचायत में प्रस्तावित बाईपास निकालने हेतु प्रभावित भूमि खातेदार किसानों के साथ पीपलूंद ग्राम पंचायत भवन में भूमि आपत्ति बैठक आयोजित हुई। बाईपास निकालने के दौरान जिस खातेदार किसान के खेत की भूमि आ रही हे। उन सभी किसानों को बैठक में बुलाया गया। और बाईपास की भूमि हेतु आपत्ति के बारे में जानकार निर्णय लिया गया। जिसमें सभी किसानों ने बताया कि बाईपास निकालना बहुत जरूरी है। इसका निर्माण कार्य अति शीघ्र शुरू करने के लिए कहा गया। बाईपास गांव की लाइफ लाइन है। जिसमें बाईपास की महत्व के बारे में सामाजिक समाधान एजेंसी मैसर्स आर.वी इन्फ्रा मेसल्टेंसी जयपुर के सामाजिक विशेषज्ञ कमलेश शर्मा ने किसानों को उक्त जानकारी दी।
इस बैठक के दौरान जहाजपुर तहसीलदार रामकिशोर मीणा, अधिशासी अभियंता शाहपुरा रामदयाल मीणा, कनिष्ठ अभियंता जहाजपुर विनोद यादव, पंचायत समिति सदस्य गणेश मुंदड़ा, ग्राम विकास अधिकारी राकेश चौधरी, पटवारी दयाल शंकर शर्मा, सत्यनारायण पारीक, प्रेम कुमार ओझा, सत्यनारायण ओझा, सहित इत्यादि खाताधारक किसान मौजूद रहे।