स्काउट व गाइड डायमंड जुबली मिनी जंबूरी में मॉडल स्कूल बनेड़ा ने जीता सर्वश्रेष्ठ ग्रुप का खिताब

By :  prem kumar
Update: 2025-01-14 08:39 GMT

 बनेड़ा ( केके भण्डारी ) ब्लॉक बनेड़ा के एकमात्र अंग्रेजी माध्यम सीबीएसई बोर्ड युक्त विद्यालय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा , भीलवाड़ा ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशन में स्थानीय संघ शाहपुरा जिला -भीलवाड़ा में जिला स्तरीय डायमंड जुबली मिनी जंबूरी का आयोजन हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्य व ग्रुप लीडर डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि स्थानीय संघ बनेड़ा सचिव सुरेश चंद्र शर्मा के निर्देशन में शाहपुरा मे आयोजित मिनी जंबूरी में स्थानीय विद्यालय के यूनिट लीडर दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में 9 स्काउट ने भाग लिया ।

जंबूरी में ग्रुप स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता में दक्ष पारीक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, क्विज प्रतियोगिता में निशांत तेली द्वितीय स्थान पर रहे तथा पायनियरिंग प्रतियोगिता में लोकेश शर्मा व निशांत तेली संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे ।

शिविर कला व अनुशासन में पूरे ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा मॉडल स्कूल बनेड़ा के ग्रुप को भीलवाड़ा जिले का सर्वश्रेष्ठ ग्रुप का खिताब प्रदान किया गया ।

जंबूरी में पेट्रोल लीडर सागर जाट, निशांत तेली ,दक्ष पारीक, लोकेश शर्मा, विकास गुर्जर, भगवान गुर्जर ,रामेश्वर भील, भव्य चौहान ,चेतन बलाई ने भाग लिया।

स्थानीय संघ बनेड़ा की इस उपलब्धि पर सभी जनप्रतिनिधियों , एसडीएमसी, एसएमसी सदस्यों, विद्यालय स्टाफ व अभिभावकों द्वारा विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी गई ।

Similar News