धनोप बालिका विद्यालय में वार्षिक उत्सव और विदाई समारोह में उमड़ा सहयोग, भामाशाहों ने दिल खोलकर दिया दान

Update: 2026-01-24 14:41 GMT

 फूलियाकलां राजेश शर्मा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धनोप में वार्षिक उत्सव, विदाई समारोह एवं गार्गी पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि अतुल कुमार पालड़ेचा ने की। इस अवसर पर उन्होंने अपने दादाजी स्वर्गीय धनराज पालड़ेचा की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र महावीर पालड़ेचा व शांतिलाल पालड़ेचा के माध्यम से विद्यालय विकास के लिए 2.51 लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की। यह राशि विद्यालय को देने वाले वे प्रथम बड़े भामाशाह बने, जिससे विद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल बन गया।

अपने उद्बोधन में अतुल कुमार पालड़ेचा ने कहा कि भविष्य में भी जब कभी विद्यालय को आवश्यकता होगी, वे हरसंभव सहयोग के लिए सदैव तैयार रहेंगे। इस घोषणा पर विद्यालय प्रबंधन ने पालड़ेचा परिवार का आभार व्यक्त किया। बालिका दिवस के अवसर पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रोत्साहन हेतु भी भामाशाह पालड़ेचा परिवार की ओर से 5500 रुपये प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में अन्य भामाशाहों ने भी उदारता दिखाई। किशन मालू ने 15 हजार रुपये लागत का प्रिंटर भेंट किया। स्थानीय शिक्षक मुरली मनोहर आरटिया ने 5100 रुपये, राजेश पंडा ने 3100 रुपये, गीता देवी शर्मा, बालाजी एवं नाकोड़ा मित्र मंडल, मदनलाल पंडा और उदयलाल सिरोठा ने 2100-2100 रुपये का सहयोग दिया। इसके अतिरिक्त भंवरलाल बुरड़, रामप्रसाद पंडा, भेरूलाल गुर्जर, शिवराज माली, नारायण गुर्जर, रामप्रसाद कलाल ठेकेदार, प्रकाश पालीवाल ठेकेदार और हरि बैरवा ने 1100-1100 रुपये भेंट किए। प्रकाश और हंसा प्रधानाध्यापक ने 500-500 रुपये का सहयोग किया। समस्त छात्राओं के भोजन की व्यवस्था गुप्त भामाशाहों द्वारा की गई, जबकि टेंट व्यवस्था पप्पू पंचोली ने संभाली।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बालिकाओं ने भ्रूण हत्या रोकने, शिक्षा के महत्व, सभ्यता संस्कृति के संरक्षण और स्वच्छता जैसे विषयों पर प्रभावशाली संदेश दिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यनारायण खाती ने भी विचार रखते हुए सभी अतिथियों को 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया।

कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, छात्राएं, अभिभावक एवं इंटर्नशिप कर रही पांच छात्राध्यापिकाएं मौजूद रहीं। अंत में प्रधानाचार्या सुनीता ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई तथा सभी अतिथियों का माला, दुपट्टा और साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

Similar News