पीएम विद्यालय के 29 छात्र छात्राओं ने जानी सैनिक स्कूल चितौड़गढ़ की गतिविधि
शक्करगढ़ राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार पीएम श्री योजना अंतर्गत ट्विनिंग ऑफ स्कूल्स अन्य विधालय के साथ साझेदारी कार्यक्रम तहत पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक बाकरा के 29 छात्र छात्राएं सैनिक स्कूल चितौड़गढ़ में भ्रमण के लिए बुधवार को रवाना हुए उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा एवं पूर्व सरपंच ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया दल छात्र दल प्रभारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के कक्षा 11 व 12 के कुल 29 विद्यार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित किसी प्रतिष्ठित विधालय का भ्रमण करवाया जाना हे इसी के तहत बच्चो को ले जाया गया जहां विद्यार्थियों को सैनिक स्कूल में होने वाली गतिविधियों एवं अनुशासन के तरीके सिखाए गए इस दौरान वाइस प्रिंसिपल धर्म चंद मीना , छात्रा दल प्रभारी प्रिया सर्वा , बहादुर कुमावत अनार दिन बिसायती , छगन गुर्जर ,मांगीलाल तेली मौजूद रहे