हिंदू संगठनों ने किया चलो जहाजपुर...का आव्हान, एक अक्टूबर हो होगा महापड़ाव
भीलवाड़ा। जिलेभर में पिछले कुछ दिनों में हुई घटनाओं को लेकर जहाजपुर में 1 अक्टूबर को सुबह 11 बजे बस स्टैंड पर विराट हिंदू शक्ति प्रदर्शन एवं महापड़ाव रखा गया है। इसमें जहाजपुर में पथराव के साथ ही महुआं में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर, ठाकुर पितांबर श्याम न्याय यात्रा के तहत जिलेभर से हजारों लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है।
श्रीठाकुर पितांबर श्याम संघर्ष समिति एवं सकल हिंदू समाज जहाजपुर ने जिलेभर के लोगों से जहाजपुर चलो का आव्हान किया है। संघर्ष समिति ने जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी पर सुनियोजित तरीके से मस्जिद से पथराव करने को लेकर रोष जताते हुए जिले के पारोली ग्राम में गौमाता पर पेट्रोल छिडक़र जलाने का प्रयास, भीलवाड़ा में गौमाता पर अत्याचार, जहाजपुर स्थित शिवजी के चबूतरे पर मांस के टुकड़े फेंकने, कोटड़ी स्थित शनिदेव में मूर्तियों में को तोड़ कर फेंकने, शाहपुरा स्थित गणेश पांडाल में अपशिष्ट पदार्थ डालने, काछोला में सर तन से जुदा का स्टे्टस लगाने और महुआं में पाकिस्तान जिंदाबाद और हिंदूस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने जैसे मुद्दों को लेकर एक अक्टूबर को महापड़ाव बुलाया गया है। इस महापड़ाव में संघर्ष समिति के अलावा क्षेत्र के संत और महंत भी शामिल होंगे। सुबह 11 बजे बस स्टैंड पर होने वाले इस महापड़ाव को लेकर जहाजपुर, कोटड़ी, मांडलगढ, शाहपुरा क्षेत्र में स्वत: ही बैठके होने की खबरे है ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग महापड़ाव में शामिल हो। हिंदू संगठन भी महापड़ाव को लेकर तैयारियों में जुटा है।