उगांडा मंड ने आगामी वर्ष अच्छा बताया, 90 दिन होगी बरखा
By : vijay
Update: 2024-12-27 10:24 GMT
राजेश शर्मा धनोप। पोष दशा पर उंगाडा मण्ड ने आगामी वर्ष के समाचार दरबार ने अच्छे बताया है तथा अच्छा जमाना बताया है। धनोप गांव के वार्ड नंबर 6 भगवानपुरा से हीरालाल गुर्जर व रामदेव कीर दोनों हर वर्ष की भांति इस बार भी पोष दशा पर उगांडा मंड के वहां गए जहां आगामी वर्ष के लिए घोषणा की कि 90 दिन की बारीश, 225 दिन को चारो, आषाढ़ में 13 दिन की भावण तालाब भरेला नदी नाला आई, बिना पाई मक्की पाक जाई, कमा खाई जाके कोई कमी न आवे।
आगामी वर्ष के समाचार दरबार ने अच्छे बताया है। जमाना अच्छा बताया है।