10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में दाधीच को मिले 93% अंक

Update: 2025-05-17 13:02 GMT

राजेश शर्मा धनोप। सीबीएसई (CBSE) 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित हुआ। अमृता दाधीच ने सीबीएसई 10 वीं बोर्ड में 93% अंक अर्जित किये है। अमृता दाधीच धनोप निवासी हैं जो नोबल इन्टरनेशनल स्कूल भीलवाड़ा में अध्यनरत है। हम आपको बता दे कि अमृता दाधीच शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर पुजारी योगेश पंडा की पुत्री है। इसकी माता का नाम ममता दाधीच है। छात्रा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों व सहपाठी को दिया। इन सब के मार्गदर्शन से सफलता हासिल हुई।

Tags:    

Similar News