धनोप सती माता के काछोला सालोलिया परिवार द्वारा किया गया विकास

By :  vijay
Update: 2025-04-28 12:53 GMT
धनोप सती माता के काछोला सालोलिया परिवार द्वारा किया गया विकास
  • whatsapp icon

राजेश शर्मा धनोप  ।काछोला सालोलिया परिवार द्वारा धनोप देवी सागर पाल पर सती माता की 10 वर्ष पूर्व मूर्ति स्थापित कर, चबूतरा स्थापित कर उसके बाद छतरी बनवाई गई व चबूतरे पर चारों तरफ स्टील की रेलिंग लगाकर फाटक लगाई गई। इस वर्ष अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में चबूतरे के चारों तरफ सीमेंट के ब्लॉक लगाए गए तथा छतरी के ऊपर एल्युमिनियम चद्दर से छाया की गई। कार्यस्थल पर विकास कार्य को बढ़ाते हुए आयोजक काछोला निवासी नंदलाल शर्मा सालोलिया परिवार द्वारा सती माता के लाखों रुपए का विकास में योगदान दिया गया।

Tags:    

Similar News