धोबी समाज का किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-01-12 11:44 GMT

धोबी समाज विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सुनील रजक ने बताया कि युवा अध्यक्ष देवराज धोबी के नेतृत्व में एम पी पी जी कॉलेज ग्राउंड में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन में दूसरे दिन मुख्य अतिथि विधायक चंद्रभान सिह आक्या, विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा कोषाध्यक्ष शैलू झवर, पूर्व भाजपा नगर महामंत्री ओम प्रकाश शर्मा रहे खिलाड़ियों से परिचय किया गया राजसमन्द टीम विजय रही कार्यक्रम संयोजक राहुल जाटल ने बताया कि कार्यक्रम में दीपक बिलवाल, पवन रजक, दीपक जाटल सुरेश रजक, विशाल रजक,सुंदर लाल, दीपू जाटल,रतन बारवाल,राकेश गोवली,नंद लाल, राकेश निन्दरवाल, शांति लाल निन्दरवाल रोहित जाटल, रोशन रजक, दीपक गोवलीआदि कार्यकर्ता समाजजन उपस्थित रहे आभार युवा नगर अध्यक्ष उदय लाल धोबी ने किया*

Similar News