धनोप शक्तिपीठ में नवरात्रि उत्सव सम्पन्न

Update: 2025-10-01 16:41 GMT

धनोप  आस्था का केंद्र शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर पर नवरात्रा में भक्तों व श्रदालुओं ने एकम से लेकर नवमीं तक के 10 दिनों के दर्शन किए। मंदिर पुजारी नवरत्न पंडा व मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत की मौजूदगी में गुरुवार दशमीं को ज्वारा विसर्जन के साथ मेले का समापन होगा।

वहीं गुरुवार को दशहरा पर्व, लाल बहादुर शास्त्री जयंती व गांधी जयंती उत्सव है।

Similar News